छोटे पर्दे की Love Queen को असल ज़िंदगी में नहीं मिला प्यार - Best News

NEWS- Latest news and Breaking news in Hindi The news media or news industry are forms of mass media that focus on delivering news to the general public or a target public

छोटे पर्दे की Love Queen को असल ज़िंदगी में नहीं मिला प्यार

Share This
बर्थ डे गर्ल जेनिफर विंगेट को किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है, छोटे पर्दे पर उनके रोल्स लोगों को आज भी याद हैं. बेहद, बेपनाह और सरस्वतीचंद्र जैसे धारावाहिकों में प्यार की बेहतरीन कहानियों का हिस्सा रही, लेकिन असल ज़िंदगी में उनका प्यार उन्हें हासिल नहीं हुआ.

जेनिफर साल 2001 से टीवी पर सक्रिय हैं और वो लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहीं थी. साल 2009 तक उन्होंने कसौटी ज़िंदगी की, संगम और कहीं तो होगा जैसे धारावाहिकों में काम किया और उनको एक के बाद एक रिएलिटी शोज़ मिलने लगे, लेकिन फिर मिला वो शो जिसने उनकी ज़िंदगी बदल दी.

स्टार प्लस के सुपरहिट धारावाहिक 'संजीवनी' के सीक्वल को 'दिल मिल गए' के नाम से स्टार वन पर लॉन्च किया गया. 700 एपिसोड तक चले इस रोमांटिक धारावाहिक को दर्शकों ने जमकर पसंद किया और इस धारावाहिक की लीड जोड़ी करन सिंह ग्रोवर और जेनिफर को भी लोगों ने पसंद किया क्योंकि उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री जम रही थी.


इस ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के पीछे उनकी असल केमिस्ट्री भी थी. जेनिफर और करन के बीच प्यार परवान चढ़ा और उन दिनों के टीवी के टॉप स्टार करन और जेनिफर ने शादी कर ली. करन ने इस शादी के लिए अपनी दस महीने की शादी को तोड़ा, शायद यही एक हिंट था, जिसे वक़्त ने देखा.

करन और जेनिफर की ज़िंदगी शुरु हुई. 2012 में शादी के बाद जेनिफर ने करन का घर संभाला और काम से ब्रेक लिया. इस बीच करन ने बॉलीवुड की राह पकड़ ली. शायद जेनिफर का लेडी लक उन्हें मिला और उन्हें फिल्में मिली और फिल्मों के साथ मिली नई साथी.

करन ने जेनिफर को छोड़कर अपनी पहली फिल्म की हीरोइन बिपाशा बासु से शादी कर ली. जेनिफर ने साल 2014 में घोषित किया कि वो और करन साथ नहीं है. सुननेे वालों को पता था कि करन ने जेनिफर का साथ छोड़ दिया है.

इस पूरी घटना के बाद जेनिफर ने टीवी पर कमबैक किया, लोगों ने भी उनका साथ दिया और सोनी पर बेहद और कलर्स पर बेपनाह से उनकी पॉप्युलैरिटी चरम पर है लेकिन करन फिलहाल स्ट्रग्ल कर रहे हैं.



from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2LEuODw

No comments:

Post a Comment