स्मृति मंधाना ने 20 गेंदों में 48 रन बनाए और 5 छक्के लगाए.
Updated: July 23, 2018, 11:45 AM IST
टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में खेली जा रही विमन सुपर लीग के डेब्यू मैच में ही तहलका मचा दिया और आनन-फानन में 20 गेंदों में 48 रन ठोक डाले. मंधाना इस दौरान वेस्टर्न स्टॉर्म के लिए खेल रही थीं और उन्होंने यॉर्कशायर डायमंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. टॉटन के मैदान पर खेले गए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए डायमंड टीम ने अपने शुरुआती विकेट बेथ मूनी और चमारी अट्टापट्टू को 10 गेंदों के भीतर ही खो दिया. इसके बाद कप्तान लौरा विनफील्ड (41), एलिस डेविडसन रिचर्डस (33) और डेलिसा किमिन्स (55*) ने पारी को संभाला और स्कोर को 162-5 तक ले गए.
स्मृति मंधाना ने लगाए 5 छक्के:
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न स्टॉर्म का पहला विकेट रेचेल प्रीस्ट के रूप में जल्दी ही गिर गया. इसके बाद कप्तान हीथर नाइट स्मृति मंधाना का साथ निभाने के लिए उतरीं और इस जोड़ी ने आते ही तबाही मचा दी. दोनों ने 41 गेंदों में 80 रन ठोके और मैच को लगभग खत्म कर दिया.
मंधाना ने आधा घंटे तक क्रीज पर रहते हुए गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और अपनी 20 गेंदों में 48 रनों की पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के लगाए. वैसे वह अर्धशतक नहीं बना पाईं और 48 रन बनाकर आउट हो गईं. अगर वह अर्धशतक बना लेतीं तो इस लीग में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती थीं. अभी सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड 22 गेंदों में है. जाहिर है कि इस वजह से स्मृति जरबर पछताई होंगी.
बहरहाल वेस्टर्न स्टॉर्म ने लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और जीत 7 विकेट से अपने नाम की. हीथर नाइट ने सबसे ज्यादा 62 गेंदों में 97 रन बनाए और वह मैन ऑफ द मैच रहीं.
स्मृति मंधाना ने लगाए 5 छक्के:
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न स्टॉर्म का पहला विकेट रेचेल प्रीस्ट के रूप में जल्दी ही गिर गया. इसके बाद कप्तान हीथर नाइट स्मृति मंधाना का साथ निभाने के लिए उतरीं और इस जोड़ी ने आते ही तबाही मचा दी. दोनों ने 41 गेंदों में 80 रन ठोके और मैच को लगभग खत्म कर दिया.
मंधाना ने आधा घंटे तक क्रीज पर रहते हुए गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और अपनी 20 गेंदों में 48 रनों की पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के लगाए. वैसे वह अर्धशतक नहीं बना पाईं और 48 रन बनाकर आउट हो गईं. अगर वह अर्धशतक बना लेतीं तो इस लीग में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती थीं. अभी सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड 22 गेंदों में है. जाहिर है कि इस वजह से स्मृति जरबर पछताई होंगी.
बहरहाल वेस्टर्न स्टॉर्म ने लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और जीत 7 विकेट से अपने नाम की. हीथर नाइट ने सबसे ज्यादा 62 गेंदों में 97 रन बनाए और वह मैन ऑफ द मैच रहीं.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2mDBAhC


No comments:
Post a Comment