मध्यप्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र में देवास रोड पर मंगलवार तड़के दर्दनाक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. खास बात यह कि दुर्घटना का कारण नगर निगम की लापरवाही है. दरअसल उज्जैन से देवास की ओर जा रही क्वालिस गाड़ी और देवास से उज्जैन की ओर आ रही एक पिकअप वैन की आपस में भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है की सड़कों पर बैठी गायों को बचाने की वजह से ये हादसा हुआ. दुर्घटना में दोनों गाड़ियों के ड्रायवरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं क्वालिस गाड़ी में बैठे चार अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद क्षेत्र के रहवासियों में काफी आक्रोश है और वो नगर निगम को इस दुर्घटना के लिए जिम्मेवार बता रहे हैं. उनका कहना था कि वे इन दिनों आवारा मवेशियों से काफी परेशान हैं और इनकी वजह से बड़ी दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2M5BLNH
No comments:
Post a Comment