मध्यप्रदेश में धार जिले के मनावर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक के शव को शासकीय अस्पताल से उसके परिजनों को ठेलागाड़ी पर ले जाना पड़ा. घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अमले में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल मनावर के गोपालपुरा का युवक सुनील लंबे समय से बीमार चल रहा था और इसके चलते उसकी मौत हो गई. इसके बाद मनावर के सरकारी अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद शव को उसके घर तक ले जाने के लिए शव वाहन नसीब नहीं हुआ. आखिरकार मृतक के परिजन खुद ठेलागाड़ी पर शव को लेकर अपने घर तक पहुंचे. पूरा मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी बचते दिखाई दे रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी गोलमोल जवाब दे रहे हैं.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2x89pgo
No comments:
Post a Comment