![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2018/09/neemuch-city-roads.jpg)
मध्यप्रदेश के नीमच शहर की प्रमुख सड़कें इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं और जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं. शहर की स्टेशन रोड सड़क हो या फिर अम्बेडकर मार्ग की सड़क, कुछ ही माह के भीतर खस्ताहाल हो चुकी हैं. इन सड़कों की वजह से आए दिन हादसे भी हो रहे हैं, लेकिन स्थानीय निकाय के जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में लोगो में नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिल रहा है, जबकि विपक्षी पार्षद सड़कों की खस्ता हालत को ठेकेदार से नगर पालिका के अधिकारियों की मिलीभगत का परिणाम बताते हुए सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. दूसरी ओर नगर पालिका के जिम्मेदार लोग सड़कों के खस्ताहाल होने की बात को स्वीकारते हुए जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिला रहे हैं.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2NKgq0d
No comments:
Post a Comment