सागर में पुलिस द्वारा एक चोर के बाल पकड़कर घसीटने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना इलाके के पथरिया स्थित महाराजा वेली कॉलोनी में चोरी कर भाग रहा था. चोरी करने के बाद छत से कूदने पर चोर घायल हो गया और चोरी किया गया माल बिखर गया. लोगों ने चोर को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के आरोपी युवक के बाल पकड़कर करीब 15 से 20 मीटर तक घसीटा. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छतरपुर निवासी एक चोर नशे की हालत में एक घर में घुसा और चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी के बाद छत से कूदने के दौरान वह घायल हो गया, जिसके बाद लोगों ने उसके साथ मारपीट की. सागर एएसपी रामेश्वर यादव ने कहा कि वीडियो में पुलिसकर्मी द्वारा बाल पकड़कर घसीटते हुए देखा गया है, जिसकी जांच करवाई जाएगी.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2x9wrDG
No comments:
Post a Comment