![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2019/10/mZeZOnBZ.jpg)
कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) ने भोपाल नगर निगम (Bhopal) को दो भागों में बांटने का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. इसके बाद बारी इंदौर और जबलपुर की है. राज्य के नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह (Urban Development Minister Jaivardhan Singh) ने कहा कि शहरी विकास के लिए छोटे जनसंख्या वाले वार्डों का होना जरूरी है. उन्होंने ये बात सांसद विवेक तन्खा के ट्वीट के बाद कही है. हालांकि इंदौर की मेयर मालिनी गौड़ (Mayor Malini Gaur) ने इसका विरोध कर दिया.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/35PBt88
No comments:
Post a Comment