मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एमपी में कांग्रेस के समन्वय समितिके अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने ओरछा स्थित राम राज मंदिर से अपनी एकता यात्रा की शुरुआत कर दी है. दिग्विजय के साथ उनकी पत्नी अमृता राय भी थीं. दिग्विजय की यात्रा में कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी भी शामिल हुए.पीसीसी कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन की हैसियत से शुरू हुई इस एकता यात्रा के जरिए दिग्विजय सिंह कांग्रेस के पुराने नेताओं को पार्टी में सक्रिय करने और रूठे हुए नेताओं को मनाएंगे. इसके लिए वे पूरे प्रदेश में दौरे करेंगे.
इससे पहले महासचिव पद से जिम्मेदारी वापस लिए जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दिग्विजय सिंह अब पूरी तरह एमपी की राजनीति पर फोकस करेंगे. हालांकि दिग्विजय के लिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं को एकजुट करना कठिन चुनौती होगी. राजनीति के जानकारों के अनुसार, दिग्विजय के लिए पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के बीच समन्वय बनाना आसान नहीं है, चुनौती भरा काम है.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2stHrZh
No comments:
Post a Comment