निक जोनास, यानी कि निकोलस जेरी जोनास इन दिनों एक खास वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. दरअसल प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अमेरिका के मशहूर डॉजर्स स्टेडियम में निक के साथ नज़र आईं.स्टेडियम में घुसते समय उनका वीडियो वहां मौजूद एक दर्शक ने बना लिया, इसके बाद निक और प्रियंका एक 'बोट पार्टी' में नज़र आए. इस पार्टी की तस्वीरों में निक और प्रियंका बेहद करीब नज़र आ रहे थे जिसके बाद यह जोड़ी चारो तरफ़ एक हॉट टॉपिक बन गई.
जहां कुछ लोगों के लिए यह एक गॉसिप है वहीं कई लोगों को यह जानने में दिलचस्पी है कि 'देसी गर्ल' का दिल चुराने वाले निक जोनास आखिर हैं कौन?

साल 2002 में निक ने अपने पिता के साथ मिलकर 'जॉय टु द वर्ल्ड' (ए क्रिसमस प्रेयर) नाम का एक गाना लिखा तब वो ब्यूटी एंड द बीस्ट में प्रदर्शन कर रहे थे. इस तरह से निक ने एक्टिंग के साथ साथ गायन की दुनिया में भी अपना कदम रख दिया. निक की परवरिश गायन और एक्टिंग के बीच ही हुई.
जोनास ब्रदर्स
निक के पिता गाने लिखने और उन्हें गाने के साथ-साथ थियेटर आर्टिस्ट भी थे तो उनकी मां एक साइन लैंग्वेज टीचर होने के साथ साथ गायिका भी थीं. घर में गीत संगीत का माहौल था ही ऐसे में निक और उनके बाकी के दोनों भाई भी संगीत से जुड़ गए और साल 2005 में निक ने अपने दोनों भाइयों (पॉल केविन जोनास और जोसेफ एडम जोनास) के साथ मिलकर जोनास ब्रदर्स के नाम से एक पॉप रॉक बैंड बनाया.
जोनास ब्रदर्स ने चार एल्बम रिलीज़ किए- इट्स अबाउट टाइम, जोनास ब्रदर्स, ए लिटिल बिट लॉन्गर और लाइंस, वाइंस एंड ट्राइंग टाइम्स. साल 2008 में, इस ग्रुप को 51st ग्रैमी अवार्ड्स में बेस्ट न्यू आर्टिस्ट अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया और जोनास ब्रदर्स ने अमेरिकी म्यूज़िक अवार्ड्स में अवार्ड फ़ॉर ब्रेकथ्रू आर्टिस्ट भी जीता.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2H44kHY
No comments:
Post a Comment