उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले के मौदहा में एक दारोगा ने सर्विस रिवॉल्वर तानकर एक महिला के साथ रेप किया और यही नहीं बल्कि वह उस महिला को डरा धमकाकर तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. कहानी इस तरह है कि 2015 में थाने में तैनाती के दौरान एक दारोगा पुरुषोत्तम एक मामले की जांच कर रहा था जिसमें एक महिला के तलाक का केस कोर्ट में चल रहा था. एक दिन वह इस महिला के घर पहुंचा और सर्विस रिवॉल्वर का डर दिखाकर उसका रेप किया. इस दौरान उसने उस महिला का एमएमएस भी बनाया. फिर इसी वीडियो के ज़रिये वह तीन साल तक महिला को ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. पीड़िता के सामने आकर खुलासा करने के बाद से पुरुषोत्तम फरार है. क्या है पीड़िता का बयान और पुलिस कैसे कर रही है जांच? पूरी कहानी के लिए देखें तफ्तीश.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2scAZWH
No comments:
Post a Comment