उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर ज़िले में बहुचर्चित आजम अंसारी हत्याकांड में खुलासा हो गया है. बीती 24 अप्रैल 2018 को घर से लापता आजम की हत्या उसी दिन पड़ोस के ही नियाज ने धोखे से अपने घर पर बुलाकर रूमाल से गला घोंट कर की थी. कहानी इस तरह है कि सैदाबाद में मिले लावारिस शव की पहचान जब आज़म के रूप में हुई तो किसी को शक नहीं था कातिल कोई पड़ोसी ही हो सकता है. जब आजम के लापता होने के बाद उसके घर वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो मामले में अपने आप को पाक साफ दिखाने के लिए पड़ोसी नियाज़ खुद ही पीड़ित परिवार के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन और पुलिस अधिकारियों के यहां पैरवी करने लगा था. इतना ही नहीं बल्कि आजम के पड़ोसी नियाज़ ने इस मामले में एक नेता को फंसाने की चाल भी चली थी लेकिन आखिरकार उसका राज़ खुल गया और पुलिस ने उसे धर लिया. कैसे हुआ खुलासा? क्या थी कत्ल के पीछे की कहानी? जानने के लिए देखें तफ्तीश.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2sCHO4v
No comments:
Post a Comment