सिवनी के छपारा थाना अंतर्गत चमारी गांव स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी के पेट्रोल पम्प में अज्ञात बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. ये पेट्रोल पम्प चमारी के रहने वाले राजेश ठाकुर का है. बताया जा रहा है देर रात करीब देढ़ बजे कार में सवार करीब 4 बदमाश पेट्रोल पंप पहुंचे. बदमाशों ने कर्मचारियों को कट्टा दिखा गल्ले में रखे 8 हजार नगद और आइल के डब्बे लूट लिए और अपने वाहन में डीजल भी डलवाया. इन्होंने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़-फोड़ दिया. इसके बाद सभी कर्मचारियों के मोबाईल छीन लिए और सभी को टॉयलेट में बंद कर दिया और सभी आरोपी मौके से आरोपी फरार हो गये. जैसे तैसे टॉयलेट से बाहर निकलने के बाद कर्मचारियों ने अपने मालिक को सूचना दी .from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2kQO4Bw
No comments:
Post a Comment