उज्जैन महाकाल मंदिर में नाग पंचमी पर लाखों की तादात में श्रद्धालुओं की सीमा तय कर दी गई है. अब मंदिर में एक बार में सिर्फ 40 श्रद्धालु ही नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन करने जा सकेंगे. आर्कियोलॉजी की टीम ने नागचंद्रेश्व मंदिर की जांच की थी, जिसके बाद एक साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए नहीं भेजने का निर्णय लिया गया है. उज्जैन जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि मंदिर का कुछ हिस्सा कमजोर हो गया है, जिसके चलते श्रद्धालुओं की संख्या को तय किया गया है. उन्होंने कहा कि आर्कियोलॉजी विभाग की टीम पूरे मंदिर का जायजा ले रही है. कलेक्टर सिंह ने कहा कि नाग पंचमी पर मंदिर में नीचे की तरफ सपोर्ट लगाया जाएगा, ताकि किसी प्रकार का नुकासान नहीं हो. नाग पंचमी के बाद में मंदिर में सुधार कार्य करवाएं जाएंगे.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2AIu4vH
No comments:
Post a Comment