नाम की तरह इस विधानसभा क्षेत्र में गाॅंव का दंश आज भी बरकरार है. इसी विधान सभा क्षेत्र मे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तपोस्थली है. नाम है गोटेगांव लेकिन स्टेशन का नाम रख दिया गया है श्रीधाम. खास बात ये है कि यहाॅं धर्म और राजनीति के बीच मे विकास फंसा हुआ है. ना कोई बड़ा सरकारी अस्पताल और जो है वो आज तक खुल नहीं सका. राजनैतिक पृष्टभूमि को देखें तो गोटेगांव से वर्तमान में भाजपा कैलाश जाटव विधायक हैं. ये इलाका बीजेपी नेता प्रह्लाद पटैल और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह का गृह नगर है और माना जाता है कि उनके बिना यहां जीत हार के समीकरण तय नहीं होते.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Ifyl9W
No comments:
Post a Comment