इंदौर शहर की कान्ह और सरस्वती नदियों समेत दूसरी सहायक नदियों की सफाई को लेकर शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जल सत्याग्रह शुरू किया है. इसके पहले समाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार को सौ घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जिसकी अवधि समाप्त होने के बाद कार्यकर्ता कान्ह नदी में पैर डाल कर बैठ गए. सामाजिक कार्यकर्ता कोडवानी का कहना कान्ह और सरस्वती नदी की सफाई के लिए 5.5 करोड़ रुपये खर्च करना है, लेकिन सरकार नदी की सफाई के बजाय सौंदर्यीकरण पर 32 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. मूल समस्या नदी की गंदगी है, उस ओर किसी का ध्यान नहीं है. नदियों और तालाबों की सफाई के प्रति जिला प्रशासन और नगर निगम दोनों संवेदनहीन हैं. समाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक नदियों की सफाई का काम शुरू नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा.from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2xUaLL8
No comments:
Post a Comment