Bhanupratappur By-Election Voting : Bhanupratappur by-election के लिए Voting शुरू हुई. Congress candidate Savitri Mandavi ने मतदान कर दिया. सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही Congress candidate Telagara polling booth पहुंची और अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा-" भूपेश सरकार लगभग 4 साल से विकास के कार्य कर रही है. स्वर्गीय मनोज मंडावी ने लगातार इस क्षेत्र में विकास के कई काम किए. सभी मतदाता कांग्रेस के पक्ष में ही वोट डाल रहे हैं". वहीं, BJP candidate Brahmanand Netam ने अपने गृह ग्राम कसावाही के polling booth में मतदान किया और कांग्रेस पर जमकर बरसे. नेताम ने कहा "कांग्रेस चुनाव को प्रभावित करना चाहती है इसी वजह से पूरा षड़यंत्र रचा. कांग्रेस को यदि मेरे बारे में पता था कि इतने सालों तक चुप क्यों बैठी रही. चुनाव आते ही कांग्रेस को मेरे किए आरोपों की याद आ गई. इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा जीत भाजपा की ही होगी." बता दें कि Chhattisgarh में Kanker जिले के Bhanupratappur Assembly क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस सीट के लिए 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बता दें कि कांग्रेस की ओर Savitri Mandavi और बीजपी की तरफ से Brahmanand Netam चुनावी मैदान में हैं. मतदान संपन्न कराने के लिए 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील और 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील है. 23 मतदान केन्द्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील है. कुल 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता वोट आज अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिनमें 95 हजार 266 पुरुष मतदाता और 1 लाख 555 महिला मतदाता है. 1 थर्ड जेंडर वोटर है." भानुप्रतापपुर क्षेत्र से Congress के विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष Manoj Singh Mandavi की 16 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, तब से यह सीट खाली है.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/AUMFHV2
Home
Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी
Bhanupratappur By-Election Voting : मतदान को लेकर वोटरों में भारी उत्साह, अबतक 31 फीसदी वोटिंग
Bhanupratappur By-Election Voting : मतदान को लेकर वोटरों में भारी उत्साह, अबतक 31 फीसदी वोटिंग
Share This
Tags
# Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी
Share This
About Best Game
Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Hello is news site latest news awailable
No comments:
Post a Comment