Bhanupratappur By-Election : Voting के दौरान क्यों भावुक हुईं Congress Candidate Savitri Mandavi ? - Best News

NEWS- Latest news and Breaking news in Hindi The news media or news industry are forms of mass media that focus on delivering news to the general public or a target public

Bhanupratappur By-Election : Voting के दौरान क्यों भावुक हुईं Congress Candidate Savitri Mandavi ?

Share This
Bhanupratappur By-Election Voting : Bhanupratappur by-election के लिए Voting शुरू हुई. Congress candidate Savitri Mandavi ने मतदान कर दिया. सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही Congress candidate Telagara polling booth पहुंची और अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा-" भूपेश सरकार लगभग 4 साल से विकास के कार्य कर रही है. स्वर्गीय मनोज मंडावी ने लगातार इस क्षेत्र में विकास के कई काम किए. सभी मतदाता कांग्रेस के पक्ष में ही वोट डाल रहे हैं". बता दें कि Chhattisgarh में Kanker जिले के Bhanupratappur Assembly क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस सीट के लिए 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बता दें कि कांग्रेस की ओर Savitri Mandavi और बीजपी की तरफ से Brahmanand Netam चुनावी मैदान में हैं. मतदान संपन्न कराने के लिए 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील और 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील है. 23 मतदान केन्द्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील है. कुल 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता वोट आज अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिनमें 95 हजार 266 पुरुष मतदाता और 1 लाख 555 महिला मतदाता है. 1 थर्ड जेंडर वोटर है." भानुप्रतापपुर क्षेत्र से Congress के विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष Manoj Singh Mandavi की 16 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, तब से यह सीट खाली है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/E0UbZKR

No comments:

Post a Comment