Live Cricket Score: लाइव क्रिकेट स्कोर, इंडिया वस इंग्लैंड - India Vs England 3rd t20i Live Score | Live Cricket Scorecard, Updates and Commentaryजीत के लिए 199 रन का लक्ष्य लेकर उतरी भारतीय टीम ने बाजी 18.4 ओवर में अपने नाम कर ली. इस जीत में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक (नाबाद 100) ठोका. उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और पांच छक्के लगाए. इसके अलावा विराट कोहली ने 43 रन तो हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 14 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन की नाबाद पारी खेली. भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की है.
इंग्लैंड ने जेसन रॉय के 67, जोस बटलर के 34, एलेक्स हेल्स के 30 और जॉनी बेयरस्टो के 25 रन के दम पर 198/9 का स्कोर बनाया है. भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने सबसे अधिक चार विकेट लिए. जबकि सिद्धार्थ कौल को दो मिले. दीपक चाहर और उमेश यादव को एक-एक विकेट हासिल हुआ. टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए 199 रन बनाने हैं. विराट कोहली ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं. भुवनेश्वर कुमार की जगह सिद्धार्थ कौल की वापसी हुई है. कुलदीप यादव की जगह दीपक चाहर आए हैं. अगर इंग्लैंड की बात करें तो जो रूट की जगह बेन स्टोक्स की वापसी हुई है.
भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन कार्डिफ में खेले गए मैच से इंग्लैंड ने सीरीज में बराबरी कर ली.
पहले मैच में एकतरफा हार झेलने वाली इंग्लैंड ने दूसरे मैच में खेल के हर क्षेत्र में सुधार किया. पहले मैच में बैकफुट पर रहने वाली इंग्लैंड ने दूसरे मैच में अपनी गलतियों को सुधारते हुए बराबरी हासिल की.
पहल मैच में कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था लेकिन दूसरे मैच में पूरी टीम कुलदीप और उनके जोड़ीदार युजवेंद्र चहल के खिलाफ पूरी तैयारी से उतरी थी.
तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लैंड के सामने अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखने की चुनौती है तो वहीं भारत के लिए अपने विजयी रास्ते पर वापस लौटना आसान नहीं होगा.
टीमें-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, क्रूणाल पंड्या, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव.
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयर्सटो, जैक बॉल, जोस बटलर, सैम कुरैन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय और डेविड विली.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2m0lZbq
No comments:
Post a Comment