Live Cricket Score, IND vs ENG 3rd T20 लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत को लगा पहला झटका, शिखर धवन आउट - Best News

NEWS- Latest news and Breaking news in Hindi The news media or news industry are forms of mass media that focus on delivering news to the general public or a target public

Live Cricket Score, IND vs ENG 3rd T20 लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत को लगा पहला झटका, शिखर धवन आउट

Share This
Live Cricket Score: लाइव क्रिकेट स्कोर, इंडिया वस इंग्‍लैंड - India Vs England 3rd t20i Live Score | Live Cricket Scorecard, Updates and Commentary
वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा के शतक के बाद कहा, ' टैलेंट अभी जिंदा है.'
भारत ने 18.4 ओवर में 201/3 का स्‍कोर बनाकर तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. इस जीत में रोहित शर्मा ने नाबाद 100 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई.
जीत के लिए 199 रन का लक्ष्‍य लेकर उतरी भारतीय टीम ने बाजी 18.4 ओवर में अपने नाम कर ली.  इस जीत में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक (नाबाद 100) ठोका. उन्‍होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और पांच छक्‍के लगाए. इसके अलावा विराट कोहली ने 43 रन तो हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 14 गेंदों पर चार चौके और दो छक्‍कों की मदद से 33 रन की नाबाद पारी खेली. भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की है.
रोहित शर्मा ने 56 गेंदों पर शतक पूरा किया है. यह उनका तीसरा शतक है.
15वां ओवर...क्रिस जॉर्डन ने तीन रन देकर एक विकेट लिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट को कोट एंड बोल्‍ड किया. उन्‍होंने 29 गेंदों पर दो14वां ओवर...प्‍लंकेट ने 13 रन दिए. भारत का स्‍कोर 148/2 हुआ. रोहित 82 रन तो विराट कोहली 42 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं. चौके और दो छक्‍कों की मदद से 43 रन बनाए. भारत का स्‍कोर 151/3 हुआ. 


from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2KWHqVH

No comments:

Post a Comment