![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2018/09/000.jpg)
पन्ना में एक मज़दूर को 12 कैरेट का हीरा मिला है. हीरे की ये खदान उसने अपने खेत में लगायी थी. अनुमान है कि हीरे की कीमत कम से कम 30 लाख रुपए होगी.प्रकाश शर्मा नाम के मज़दूर ने सरकोहा गांव में एक खेत में हीरे की खदान लगायी थी. ये खेत किट्टू रैकवार का है. प्रकाश रोज की तरह खुदाई कर रहे थे कि उसी दौरान एक बड़ा हीरा उनके हाथ लगा. उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा. हीरा 12 कैरेट और 58 सेंट का है.ये हीरा काफी अच्छी क्वालिटी का है. प्रकाश शर्मा ने ये हीरा पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2xiZ9RD
No comments:
Post a Comment